खरपतवार (Weed) वे अवांछित पौधे हैं जो किसी स्थान पर बिना बोए उगते हैं और जिनकी उपस्थित किसान को लाभ की तुलना में हानिकारक अधिक है।
वर्गीकरण
प्राकृतिक गुण के आधार पर - प्राकृतिक गुण के आधार पर विभिन्न फसलों में उगने वाले खरपतवारों को मुख्यतः तीन श्रेणियों में बांटा जा सकता है-
- घास
- सेज़ (Sedge)
- चौड़ी पत्ती वाले खरपतवार
घास एकबीजपत्रीय पौधा है। इसकी पत्तियां लम्बी, संकरी तथा सामान्यतः शिरा-विन्यास वाली, तना बेलनाकार तथा अग्रशिखा शिश्नच्छद से ढका होना, जड़े सामान्यतः रेशेदार तथा अपस्थानिक ढंग की होती है। सेज वर्गीय खरपतवार भी घास की तरह ही दिखते हैं, परन्तु इनका तना बिना जुड़ा हुआ, ठोस तथा यदा-कदा गोल की अपेक्षा तिकोना होता है। वे खरपतवार जिनकी पत्तियां चौड़ी होती हैं तथा जिनमें जाल-शिरा विन्यास और मूसल जड़ (मूल) प्रणाली पाई जाती है, चौड़ी पत्ती वाले कहलाते हैं। सामान्यतः ये द्विबीजपत्री होते हैं। सभी चौड़ी पत्ती वाले खरपतवार द्वि-बीजपत्री नहीं होते। उदाहरणार्थ जलकुंभी तथा इर्कोनिया क्रासिपस चौड़ी पत्ती होने पर भी एकबीजपत्रीय ही हैं।
- बरूडी
- कांदी
- मस्टा
- सावंक
- झरनिया
- बेसक
- कनकी
- महकुआ
- काला भंगरा
- फुलवारी
- खाकी
- छतरी वाला डिल्ला
- डिल्ला
- डिल्ली
- मोथा
- दूब घास
- जलकुम्भी
- बड़ी दुद्धी
- छोटी दुद्धी
- पथरचटा (खरपतवार)
- हाइड्रिला
- लुनिया
- मकरा
- बलराज
- जंगली नील
- बंदरा बंदरी
- साठी
- कटीली चौलाई
- चौलाई
- लामडी
- बोकनो
- बोकनी
- मोतन्ग्या
- काल्यो घास
- काचरी का बेलडा
- रासोण
- दुद्धी
- खारी छन्जारी
- केना
- दरबोडा
जीवनकाल के आधार पर वर्गीकरण -
एकवर्षीय खरपतवार - ये खरपतवार अपना जीवनकाल एक वर्ष या उससे कम समय में पूरा करते हैं । सामान्यत : ये खरपतवार प्रचुर मात्रा में बीज उत्पादन करते हैं और इनकी वृद्धि तीव्र गति से होती है इनमें झकड़ा जड़ें होती है । इनका प्रवर्धन बीजों द्वारा होता है । उदाहरण - बथुआ ( Chenopodium album ) बिसखपरा ( Boerhavia diffusa ) कनकुआ ( Commelina benghaensis ) आदि।
द्विवर्षीय खरपतवार - ये खरपतवार अपना जीवनकाल दो वर्ष में पूरा करते हैं । प्रथम वर्ष में इनकी वानस्पतिक वृद्धि होती है एवं द्वितीय वर्ष में फूल व बीज बनते हैं । उदाहरण - जंगली गाजर।
बहुवर्षीय खरपतवार - ऐसे खरपतवार जो कई वर्षों तक अपने अस्तित्व को बनाए रखते हैं इस वर्ग में आते हैं । यह कृषिकृत व अकृषिकृत क्षेत्रों में उगते हैं । इनका प्रवर्धन ( propagation ) बीजों , प्रकन्दों , कन्दों व शल्ककन्दों द्वारा होता है । इनका नियंत्रण सामान्य विधि से करना कठिन है । उदाहरणार्थ - दूबघास ( Cynodon dactylon ) हिरनखुरी ( Convolvulus arvensis ) मौथा ( Cyperus Rotundus ) आदि।
खरपतवार नियंत्रण -
यांत्रिक विधियाँ
- हाथों से खरपतवार निकालना- हाथों से खींचकर खरपतवारों को निकालना या खुरपी, हँसिया, कुदाल आदि से निकालना
- मशीन से खरपतवार निकालना - जैसे रोटरी वीदर से खरपतवार निकालना
सस्य क्रियाएं
- फसलों का चुनाव - खरपतवार नियंत्रण हेतु ऐसी फसली का चुनाव करना चाहिए जिसमें विभिन्न गुणों का समावेश हो । फसल का बीज सस्ता होना चाहिए , कम समय में तेजी से वृद्धि करने वाली होनी चाहिए व फसल के पौधों में कीटों व बीमारियों को सहन करने की क्षमता होनी चाहिए । फसलों की जड़े गहरी व फैलने वाली होती चाहिए । फसल को कम से कम पोषक तत्वों की आवश्यकता होनी चाहिए । फसलों की उपरोक्त विशेषताओं को ध्यान में रखकर फसलों का चुनाव करना चाहिए।
- भूपरिष्करण क्रियाएँ - खरपतवारों पर नियन्त्रण के लिए गहरी व बार - बार कृषि क्रियाएँ नहीं करनी चाहिए । यद्यपि फसलों की वृद्धि के लिए गहरी य बार - बार जुताई लाभदायक होती है परंतु गहरी और बार - बार जुताई करने से मिट्टी में मिले हुए खरपतवारों के बीज खेत की ऊपरी सतह पर आकर अनुकूल परिस्थितियों में बार - बार अंकुरित होते रहते हैं।
- कार्बनिक खादों का प्रयोग - कार्बनिक खाद सड़ने और गलने के पश्चात् कार्बनिक अम्ल का निस्तारण करते हैं । यह अम्ल खरपतवारों की वृद्धि को शिथिल कर देता है । सामान्य परिस्थितियों में कार्बनिक खादों के प्रयोग से भूमि में उगने वाली फसलों के लिए पर्याप्त वायु संचार , सुधरी हुई भूमि संरचना व अनुकूल नमी बनी रहती है ।
रासायनिक विधियाँ
विभिन्न रसायनों के द्वारा खरपतवार की
रोकथाम करना आधुनिक कृषि के लिए एक महान उपलब्धि है,रसायनों से खरपतवार
के नियंत्रण के लिए इसी शब्द सी शताब्दी के प्रारंभ में ही प्रयोग विभिन्न देशों
में प्रारंभ हुए। देर से जिनको खरपतवार को नष्ट करने की उसके लिए काम आते हैं साथ
ना सीखे जाते हैं शाकनाशी कहलाता हैं। 2,4d बा एमसीपीए नामक शाकनाशी रसायन की खोज सन 1940 में प्रारंभ में शाकनाशी
रसायनों का प्रयोग अधिकतर खरपतवार ओं को नष्ट करने के लिए प्रारंभ हुआ।
अच्छी उपज प्राप्त करने के लिए खरपतवारों का
नियंत्रण उचित समय पर अनिवार्य है। विभिन्न फसलों में खरपतवारों को नष्ट करने के
लिए शाकनाशी का व्यवहार करना आर्थिक दृष्टि से लाभप्रद।
फसलों
के नाम |
शाकनाशी
का नाम |
व्यवहार
में लाने का समय |
धान (सीधी बुआई) |
ब्यूटाक्लोर 50 ई.सी. या बेनथिओकार्ब 50
ई.सी. 2 ली. प्रति हेक्टेयर |
बुआई करने के एक दो दिन के बाद 2 ली. दवा
को 800 ली. पानी में घोलकर स्प्रेयर से छिड़काव करें। |
धान (रोपनी) |
अनिलोफ़ॉस 3 ई.सी. 04 ली/ हेक्टेयर या
ऑक्सीफ्लोरफेन 200 ग्रा./हेक्टेयर या ब्यूटाक्लोर 50 ई.सी. 2 ली./ हेक्टेयर |
रोपनी करने के पाँच से सात दिनों के बाद।
छिड़काव के समय खेत में 5 सें.मी. से अधिक पानी नहीं रहना चाहिए। |
गेहूँ |
आइसोप्रोटुरॉन 75 प्रतिशत धूल 1.5
किग्रा./ हेक्टेयर |
बुआई करने के 25-30 दिनों के पश्चात
छिड़काव करें। |
आलू |
एट्राजीन 50 प्रतिशत धूल 1
किग्रा./हेक्टेयर |
बुआई करने के 4 या 5 दिनों के बाद छिड़काव
करें। |
मक्का |
एट्राजीन 50 प्रतिशत धूल 1.5
किग्रा./हेक्टेयर |
बुआई करने के एक या दो दिनों के बाद
छिड़काव करें। |
सोयाबीन |
फ्लूक्लोरालिन 45 ई.सी. |
खेत की अंतिम तैयारी के समय |
मूंगफली |
इमेजाथापर 2 ली./हेक्टेयर या |
बुआई करने के 15-20 दिनों के पश्चात
छिड़काव करें। |
तिल |
एलोक्लोर 50 ई.सी. |
बुआई करने के एक या दो दिनों में |
सरसों |
आइसोप्रोटुरॉन 75 प्रतिशत |
बुआई करने के 15 दिनों के बाद |
अरहर |
फ्लूक्लोरालिन 45 ई.सी. |
खेत की अंतिम तैयारी के समय |
कलाई, मसूर |
एलाक्लोर 50 ई.सी. |
बुआई करने के एक या दो दिनों |
गेहूँ + सरसों |
पेंडिमेथलिन 30 ई.सी. 1 ली./हें. +
आसोप्रोटुरॉन 75 प्रतिशत धूल 1 किग्रा./हें. |
बुआई करने के एक-दो दिनों के बाद छिड़काव
करें तथा 25-30 दिनों के बाद आइसोप्रोटुरॉन का छिड़काव करें। |
मक्का + सोयाबीन |
फ्लूक्लोरालिन 45 ई.सी. 2 ली./हें. |
खेत की अंतिम तैयारी के समय छिड़काव करें। |
फूलगोभी |
आक्साइडाजोन 2 ली./हें. |
पौधा लगाने के 15-20 दिनों बाद छिड़काव
करें। |
लहसुन |
आक्साइडाजोन 2 ली./हें. या ऑक्सीफ्लोरफेन
200 ग्राम/हेक्टेयर |
बुआई करने के एक या दो दिनों के बाद
छिड़काव करें। |